खुले में छाेड़ा जा रहा है गन्दा पानी, बीमारियों का खतरा
भीलवाड़ा । राजकीय माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय हॉस्टल के परिसर के पीछे शौचालय के लिए शेफ्टी टैंक बने हुए हैं। उन शौचालय का पानी कॉलेज द्वारा खुले में छोड़ रखा है । जिससे पास ही स्थित कॉलेज हॉस्टल के पीछे रहने वाले डी सेक्टर के काशीपुरी कॉलोनी के निवासियों को भयंकर बदबू का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही गंदे पानी में मच्छर एवं अन्य बीमारी फैलाने वाले कीटाणु फेल रहे हैं । क्षेत्रीय निवासी ललित कुमार जैन, संजय कुमार लड्डा, दिनेश जागेटिया व शांति लाल अग्रवाल ने |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें