शहर और गांव में दो वारदात, मारपीट कर दो युवकों से लूटी नकदी

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में कनक पेट्रोल पंप के पास बीती रात एक युवक को तीन अज्ञात लोगों ने पीटकर लूट लिया। वहीं धापड़ा गांव के युवक पर कुछ लोग सरिये, ल_, कूंट व कुल्हाड़ी से हमला कर 29 हजार रुपये से ज्यादा रुपये व मोबाइल ले गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
कांवाखेड़ा निवासी पिंटू 25 पुत्र लाला जाट को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पिंटू के भाई प्रदीप ने बीएचएन को बताया कि उसके भाई को बीती रात कनक पेट्रोल पंप के पास तीन अज्ञात लोगों ने घेर लिया और मारपीट कर तीन हजार रुपये व मोबाइल उससे लूट लिया और फरार हो गये। इस बारे में जब कोतवाली पुलिस से जानकारी चाही तो पुलिस ने इस आशय की कोई रिपोर्ट  दर्ज होने से इनकार कर दिया। 
उधर, एक अन्य घटना करेड़ा थाना सर्किल के धापड़ा से सामने आई है। 60 वर्षीय बादामी पत्नी लाल सिंह रावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें भगवान सिंह रावत, प्रहलाद सिंह रावत, कंकू व कंचन देवी को आरोपित बनाया है। बादाम ने रिपोर्ट में बताया कि 5 नवंबर को वह और बेटा कुशाल सिंह अपने खेत पर काम कर रहे थे।  दिन में करीब तीन बजे ये आरोपित हमसलाह होकर हाथों में ल_, लोहे का सरिया,  कूंट, कुल्हाडी लेकर परिवादिया के खेत पर आए और आते ही उसके बेटे कुशाल सिंह पर हमला कर दिया । गम्भीर मारपीट  से कुशाल सिंह के शरीर पर जगह जगह गहरी चोटे आई वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। उसे बाद में निजी वाहन से करेड़ा होस्पीटल ले गए व उपचार कराया। बादाम का आरोप है कि उसके पुत्र के साथ मारपीट कर आरोपित, उसका एक टेक्नो कम्पनी का मोबाइल फोन व बेटे कुशाल सिंह की जेब में रखे 29 हजार 250 रुपये ले गये। अब आरोपी, परिवादिया व  परिवार को जान से माने की धमकियां दे रहे है। आरोपीयो से परिवादिया व परिजनों  को जान का खतरा है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा