भारत विकास परिषद की भीलवाड़ा में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत द्वारा इस बार भीलवाड़ा में होने जा रही देश भक्ति गीतों की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक कैलाश अजमेरा ने बताया कि भीलवाड़ा में होने जा रहे इस विशाल आयोजन को लेकर शहर की सभी शाखाएं पूरी तरह जुटी हुई है। प्रतियोगिता को लेकर गुरुवार सुबह एक समन्वय बैठक मध्य प्रांत अध्यक्ष पारस बोहरा के सानिध्य में हुई। बैठक में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री मुकुन सिंह राठौड़ के साथ राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के संयोजक कैलाश अजमेरा व सह संयोजक अरुण बाहेती ने गहन विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा मे देश के 10 डिवीजन से छात्र छात्राएं 17 व 18 दिसम्बर को महाराणा प्रताप सभागार मे आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी। इनके आवास व्यवस्था शहर की विवेकानंद शाखा के सदस्य अग्रसेन भवन शास्त्री नगर मे करेंगे। बालक बालिकाओ एवं परिषद के दायित्व धारियों के आगमन एवं प्रस्थान की व्यवस्था प्रताप शाखा करेगी। भोजन निर्माण, माइक मंच सज्जा की व्यवस्था आजाद शाखा देखेगी। सुभाष शाखा सदस्य महाराणा प्रताप सभागार में बैठने, पहचान पत्र लगाने एवं आकस्मिक उपचार सेवा, सुरक्षा व्यवस्था, पंजीयन की व्यवस्था करेंगें। शहर की शिवाजी इकाई सदस्य सभागार के पास ही मैदान मे भोजन वितरण एवं अल्पाहार व्यवस्थाओ को देखेंगे। भीलवाड़ा भारत विकास परिषद के सह समन्वयक- समन्वय सुमित जागेटिया ने बताया कि व्यवस्था समितियों की पूर्ण व्यवस्थाओं को विस्तृत रूप से समझाने की जिम्मेदारी हेतु 20 नवम्बर से शाखा अनुसार सभी की बैठक रहेगी। भारत विकास परिषद की यह प्रतियोगिता में स्वरचित धुन, क्षेत्रीय भाषा में लोक गीत एवं संस्कृत समूहगान भी इसमें गाये जाते हैं। मूल गीत देश भक्ति के परिषद की चेतना के स्वर नाम से आधारित गीतों पर होती है । इसमें अपने अपने क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम रहे विद्यालय इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे पूर्व में वस्त्र नगरी में देश के कोने से आने वाले बालक बालिकाओं को भ्रमर एवं दर्शनीय स्थलों को दिखाने के साथ कोई ओजस्वी मोटिवेशन का कार्यक्रम भी साथ में रहेगा। मीटिंग में परिषद के लिए केंद्रीय पदाधिकारी जो भीलवाड़ा में है शहर की पाँचो शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष इस बैठक में सम्मिलित हुए सभी ने और ज़ोर से इस आयोजन को यादगार बनाने की बात कही। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें