हत्या कर नदी के पुल से लटकाया युवक का शव
बांसवाड़ा जिले से मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक की हत्या के बाद उसका शव अनास नदी (Anas River) के पुल से लटका दिया गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और दो थानों के बीच बंटे पुल को लेकर पुलिस यह निष्कर्ष नहीं कर पाई कि मामला किस थाना क्षेत्र का है। हालांकि पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान वंडा निवासी नटवर (पुत्र मोहन) के तौर पर हुई। उसके पेंट की जेब से एक पर्स निकला, जिसमें उसके आधार कार्ड के अलावा कुछ नकदी तथा अहमदाबाद से लौटने का टिकट भी रखा हुआ था। बताया गया कि अनास नदी का पुल बांसवाड़ा जिले के अरथूना (Arthuna) तथा आनंदपुरी (Anandpuri) थाना क्षेत्र में बंटा हुआ है। उसका शव पुल की रेंलिंग पर बंधी एक चुनरी से नदी में लटका था। सुबह जब लोग पुल से गुजर रहे थे, तब उन्होंने शव लटका देखा तो आसपास के सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए। कुछ समय बाद ही आनंदपुरी थाने की पुलिस पहुंची लेकिन उन्होंने घटनास्थल को अरथूना थाना क्षेत्र का बताया। जिस पर अरथूना थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने उसका शव पुल पर खींचने के बाद अरथूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा दिया लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि घटनास्थल किस थाना क्षेत्र का है। जेब में रखे आधार कार्ड से हुई युवक की पहचान उसके पर्स से अहमदाबाद से वापसी का राजस्थान रोडवेज का टिकट निकला, लेकिन टिकट पर दिनांक नहीं छपे होने से यह पता नहीं लग पाया कि वह कब वहां से लौटा। अरथूना थानाधिकारी प्रवीण सिंह सिसोदिया का कहना है कि प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि पहले उसकी हत्या की गई है और उसके बाद उसका शव पुल से लटकाया गया है। उसके शरीर पर मारपीट और आपसी संघर्ष में घायल होने के निशान मिले हैं। ऐसा केवल हत्या की वारदात में ही संभव है। हालांकि पोस्टमार्टम कराने के बाद रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हो पाएगी। उनका कहना है कि इस तरह हत्या के बाद शव पुल से लटकाए जाने का यह मामला जिले में पहला है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें