खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने व खाद उपलब्ध करवाने के लिए दिया ज्ञापन

 

  पुर BHN उपनगर पुर के किसानों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब किसानों को कालाबाजारी करने वाले में मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण पूर्व की सहकारी समिति व एक निजी लाइसेंस धारी द्वारा कृषि अधिकारियों की सांठगांठ के चलते खाद उपलब्ध नहीं करवाने से किसानों की फसलें खराब होने लगी जिस पर आज राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य के नेतृत्व में जिलाधीश  को ज्ञापन देकर बताया की पुर में किसानों को खाद वितरण करने के लिए एक सहकारी समिति व एक निजी लाइसेंस धारी दुकान संचालित है लेकिन कुछ दिनों पूर्व सहकारी समिति द्वारा किसानों को खाद नहीं देकर जबरदस्ती नैनो प्रोडक्ट लेने के लिए बाध्य किया जाने लगा वे उचित दर से खाद की राशि वसूली जाने लगी तो संगठन द्वारा किसानों की शिकायत पर किसानों के हितार्थ आवाज उठाई गई जिस पर कृषि अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समिति में स्टॉक रिकॉर्ड से ज्यादा  खाद के कट्टे पाए जाने पर किसानों को खाद के लिए मना करने पर समिति को सीज किया जाकर जांच होने तक बंद कर दी गई थी लेकिन उसके उपरांत भी अधिकारियों की मिलीभगत से उक्त संचालक को बरी किया जाकर समिति  को चालू किया गया लेकिन इसके उपरांत समिति संचालक द्वारा गेहूं के सीजन में जानबूझकर खाद के कट्टे नहीं मंगवाए गए ।

वहीं दूसरी ओर एक निजी लाइसेंस धारी सत्यनारायण सुशील कुमार पलोड ने भी 15 से20 दिन पूर्व यूरिया खाद के 700 कट्टे से भी अधिक आने पर रातो रात कालाबाजारी करते हुए सरकार द्वारा निर्धारित दर से 100 से ₹200 ज्यादा लेते हुए बेचे जाने लगे तो किसानों ने आपत्ति की तो किसानों को खाद के लिए मना कर दिया जिस पर किसानों ने उक्त जानकारी संगठन को दी जिस पर संगठन के जिलाध्यक्ष आचार्य ने सहायक कृषि अधिकारी अब्दुल सलीम को उक्त जानकारी फोन कर दी जिस पर थोड़ी देर बाद ही कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि मैंने उसको पाबंद कर दिया है वह रात को खाद नहीं वितरित करेगा वह सुबह हमारे उपस्थिति में खाद वितरण किया जाएगा लेकिन सुबह होने से पूर्व ही उक्त दुकानदार ने 500 से ज्यादा कट्टे कालाबाजारी करते हुए बेच दिए। जिस पर भी कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई। इसके उपरांत इन दोनों वितरकों द्वारा किसी अधिकारी की सांठगांठ के चलते जानबूझकर पुर में खाद नहीं मंगवाया जा कर किसानों की फसलें खराब होने के लिए कालाबाजारी के खिलाफ आवाज उठाने वाले आचार्य को जिम्मेदार बताते हुए आचार्य से ही खाद लेने के लिए किसानों को कहा जाने लगा अतः कालाबाजारी करने वाले वह मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ जो भी दोषी हो जांच की जा कर उचित कार्यवाही की जावे तथा अति शीघ्र पुर के आसपास के गांवों के किसानों के लिए यूरिया खाद उपलब्ध करवाया जावे। आचार्य ने बताया कि हमारे पुर व आसपास के क्षेत्र के किसानों के लिए हर वर्ष 10000 यूरिया खाद के कट्टे  खपत होते हैं जो गेहूं की फसल के समय 6000 कट्टे मक्की की फसल के समय 4000 कट्टो की खपत होती है लेकिन गेहूं के सीजन में पुर में अब आधे भी नहीं भेजे गए तथा डिप्टी डायरेक्टर रामपाल खटीक ने बताया कि हमने पुर में 4000 कट्टे भिजवा दिए हैं कब भिजवाए इसकी जानकारी वह नहीं दे पाए । जल्द ही खाद उपलब्ध करवाया जावे अन्यथा संगठन द्वारा किसानों को साथ लेकर किसानों के हितार्थ आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।

जिला महासचिव महावीर व्यास ने बताया कि एक ज्ञापन नगर विकास न्यास अध्यक्ष के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल को सौंपा गया जिसमें पूर में आवंटित रामप्रसाद लड्डा नगर के भूखंडों की रिजर्व प्राइस में बढ़ोतरी की जाने से आमजन व गरीब परिवारों को हो रहे नुकसान को लेकर मांग की गई कि नियमानुसार हर 3 वर्ष में ही  बढ़ोतरी की जा सकती है जबकि हमारे पुर के लोगों को आवंटित हुए भूखंडों को अभी 3 वर्ष में समय बाकी है अतः बढ़ी हुई दरें नहीं ली जाकर पुरानी दरों पर ही भूखंड आवंटित किए जावे।

उक्त दोनों ज्ञापन देते समय राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालू सिंह झाला, संरक्षक प्रेम बिश्नोई प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट संजय जोशी, प्रेम शंकर आचार्य, रमेश चंद्र बाघेला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष माधव लाल बिश्नोई जिला उपाध्यक्ष महावीर सेन, सुरेश चंद्र तिवारी, जिला सचिव भंवर लाल जाट, गोपाल पलोड, कोषाध्यक्ष राकेश खोईवाल, मीडिया प्रभारी राजकुमार गोयल, युवा जिला अध्यक्ष मुकेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक जोशी, महिला जिला महासचिव माही गुर्जर, संपत सिंघवी, रघुनंदन विश्नोई,अर्जुन आचार्य, राजू आचार्य आरबी, किशन तेली ,सोनू धोबी ,मुकेश गुर्जर, सूरज सिंह चारण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली