किशोरी मेले में पोस्टर बनाकर छात्राओं ने दिया जागरूकता का संदेश
भीलवाड़ा (पिकू खोतानी) । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर भीलवाड़ा में बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य समीउल रहमान ने बताया कि किशोरी मेले के आयोजन के तहत स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 9 से 12 की बालिकाओं ने महिला सशक्तिकरण, महिला अधिकारिता एवं महिला सुरक्षा सम्बन्धी विषयों पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर व चार्ट्स बनाकर महिलाओं को जागरूकता का संदेश दिया। किशोरी मेला प्रभारी लता सारस्वत एवं सह प्रभारी करुणा पारीक ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता में मानवी वर्मा ने प्रथम, पलक राजपूत ने द्वितीय व दिव्या सेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार के लिए प्रियंका बैरवा का चयन किया गया।पारी प्रभारी नंदकिशोर जोशी, सुशीला जाट, ललिता ट्रेलर व संध्या व्यास ने छात्राओं को महिला स्वतंत्रता, केरियर व चरित्र निर्माण पर प्रेरणास्पद उद्बोधन प्रदान किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें