माउंट आबू में बस बाइक भिड़ंत में तीन की मौत

 


सिरोही जिले में गुरुवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक गुजरात रोडवेज बस से टकरा गई। इस भीषण हादसे में मौके पर ही बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। तीनों दोस्त माउंट आबू घूमने आए थे। 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे माउंट आबू से तीन युवक बाइक पर आबू रोड की तरफ जा रहे थे। इस दौरान आरणा हनुमान जी मंदिर के पास सामने से आई गुजरात रोडवेज की बस से टक्कर हो गई। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना  पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। युवकों की जेब में मिले आधारकार्ड से उनकी पहचान हो पाई।

मरने वालों में मथवाफली, देलदर (आबूरोड) निवासी प्रकाश भील (19) पुत्र मोहन लाल, मनीष कुमार (24) पुत्र देवाराम और केसा राम (16) पुत्र नोनाराम शामिल हैं। युवकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। वहीं हादसे के बाद सड़क पर दो किमी लंबा जाम लग गया। डीएसपी योगेश शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया गलती बाइक वालों के सामने आ रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है। बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा