शाहपुरा में मूर्ति चोरी प्रकरण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा तहसील के डाबला कचरा पंचायत के देवखेड़ा गांव में 3 नवंबर को चारभुजानाथ मंदिर से हुई मूर्ति चोरी की घटना का अब तक खुलासा न होने को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने रैली निकाल कर उपखण्ड कार्यालय के बाहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मूर्ति चोरी का खुलासा कर आरोपियों को 7 दिन में गिरफ्तार न होने पर उग्र आंदोलन करने की मांग की है। प्रदर्शन में शामिल ग्रामवासियों के साथ सभी राजनीतिक दलों, हिन्दू संगठनों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर ज्ञापन देने में हिन्दुवाहनी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामेश्वर लाल सौलंकी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, पूर्व सरपंच विमल झंवर की अगुवाई में ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस प्रशासन पर कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए बताया कि स्वतंत्रता सैनानी बारहठ परिवार द्वारा 200 वर्ष पूर्व मन्दिर में स्थापित की गई चारभुजा की बेशकीमती मूर्ति 6 दिन पूर्व चोरी हो गई। 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मूर्ति चोरी मामले के खुलासे की ओर कोई ठोस कदम नही ले सकी। जिसे लेकर ग्रामीणों सहित क्षेत्रवासियों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है। इस मौके पर पूर्व उप सरपंच प्रेमराज खारोल, जीएसएस अध्यक्ष बालूराम धाकड़, पुजारी लक्ष्मणदास वैष्णव, रामकिशन वैष्णव, एडवोकेट कैलाश धाकड़, युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष आशाराम धाकड़, सांवरा, लक्ष्मण खारोल, रमेश, देवराज गाडरी, दिलीप वैष्णव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। ज्ञापन देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि मूर्ति चोरी प्रकरण का शीघ्र खुलासा नही किया तो उपखण्ड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देते हुए प्रदर्शन किया जाएगा।
इनका कहना है- इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीमें गठित की जा चुकी है। एक्सपर्ट, पुराने जानकारों का सहयोग लेते हुए अनुसंधान की नई तकनिक का सहारा लिया जा रहा है। राजकुमार , थानाप्रभारी, शाहपुरा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें