अस्पताल की लिफ्ट अटकी, वार्ड लेडी फंसी
भीलवाड़ा (हलचल)। महात्मा गांधी अस्पताल में शनिवार को लिफ्ट बीच में अटक जाने से एक वार्ड लेडी पौन घंटे तक फंसी रही। बताया गया है कि महात्मा गांधी अस्पताल में एक मरीज को ऊपरी मंजिल पर छोड़कर वापस आ रही वार्ड लेडी लिफ्ट बीच में अटक जाने से फंस गई। करीब चालीस मिनट तक वार्ड लेडी लिफ्ट में फंसी रही जिससे वह बैचेन हो गई। इस बात जानकारी मिलने पर कर्मचारी वहां पहुंचे और लिफ्ट को अथक प्रयास के बाद खोलने में सफल रहे। उल्लेखनीय है कि अस्पताल की लिफ्ट आये दिन अटक जाती है जिससे कई बार तो मरीज भी बीच फंसे रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें