रायपुर बंद के समर्थन में गंगापुर के हिंदू संगठनों ने जिला कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन
गंगापुर सुरेश शर्मा| रायपुर में गढ़ में चल रहे उर्स के कार्यक्रम को लेकर उपजे विवाद के समर्थन में गंगापुर कस्बे के हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर के नाम सहाड़ा तहसीलदार रतन लाल भील को ज्ञापन दिया। गंगापुर बजरंग दल जिला संयोजक शोभालाल जीनगर ने बताया कि रायपुर गढ़ सरकारी नजूल संपत्ति है। जिसका प्रकरण उच्च न्यायालय जोधपुर में विचाराधीन है। बिना न्यायालय के आदेश के, बिना प्रशासन की स्वीकृति के समुदाय विशेष द्वारा सामाजिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसके विरोध में रायपुर कस्बा 2 दिन से बंद है। प्रशासन व पलिस के आला अधिकारी गढ़ में आयोजित हो रहे बिना स्वीकृति के कार्यक्रम को नहीं रोक रहे हैं। जिसके विरोध स्वरूप रायपुर के बाजार दूसरे दिन भी बंद है। जिला तहसील संयोजक विश्व हिंदू परिषद जगदीश झंवर ने बताया कि प्रशासन तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है। एक समुदाय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और दूसरी और हिंदू संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाता है। जिसका हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। नगर संयोजक बजरंग दल कन्हैयालाल माली ने बताया कि रायपुर गढ़ में समुदाय विशेष द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों को यदि प्रशासन द्वारा नहीं रोका गय तो गंगापुर कस्बे सहित सहाड़ा क्षेत्र में आंदोलन किया जाएगा और गंगापुर कस्बा बंद का आह्वान किया जाएगा। अभी विवाह की सीजन ग्रामीण हो रहे हैं परेशान रायपुर कस्बे में विवादित गढ़ के मामले को लेकर उपजे विवाद के चलते 2 दिन से रायपुर कस्बा बंद है। शादियों का सीजन चल रहा है। रायपुर के निकट गांव से लोग खरीदारी करते हैं लेकिन रायपुर कस्बा बंद होने के कारण शादियों की सीजन में भी ग्रामीणों को खरीदारी करने मैं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें