बासी मीट के साथ शराब का सेवन, पति-पत्नी तथा चचेरे भाई की मौत
बांसवाड़ा । जिले के सज्जनगढ़ फला गांव में बुधवार को बासी मीट के साथ शराब पीने के कुछ घंटे बाद एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इनमें एक दंपती भी शामिल है। तीनों के शव फिलहाल जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एक आशंका यह भी जताई जा रही है कि तीनों से जो शराब पी, वह जहरीली तो नहीं। मिली जानकारी के अनुसार घटनाक्रम बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र की गढा पंचायत के सज्जनगढ़ फला गांव का है। जहां के 50 वर्षीय कांति पुत्र पेमला निनामा और उसकी 45 वर्षीया पत्नी गंगा निनामा और 61 वर्षीय चचेरे भाई वागजी पुत्र भैरा निनामा की मौत हो गई। बताया गया कि मंगलवार रात को कांति की पत्नी ने मीट पकाया था। दोनों ने रात को शराब पीने के बाद मीट का सेवन किया था। बचा हुआ मीट रख दिया था।बुधवार को कांति, उसकी पत्नी गंगा और चचेरा भाई वागजी अपने खेत में काम कर रहे थे। जहां दोपहर में तीनों ने शराब के साथ बचा हुआ मीट खाया था। जिसके बाद उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। जिसके बाद परिजन उन्हें वड़लीखेड़ा के एक चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। वहां उन्हें ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई गई लेकिन उनकी तबियत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाने को कहा। जिस पर परिजन तीनों को बांसवाड़ा के महात्मा गांधी जिला अस्पताल लेकर जाने लगे। अस्पताल पहुंचाने से पहले कांति तथा उसके चचेरे भाई वागजी की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंगा ने अस्पताल में उपचार के दौरान देर शाम को दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी, तब आंबापुरा थानाधिकारी गजवीर सिंह मौके पर पहुंचे। तीनों मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। फुड पाइजनिंग के अलावा शराब के जहरीली होने की आशंका को लेकर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह को जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने मृतकों के परिजनों से बात की है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें