युवक को रस्सी से बांधा, कपड़े उतार कर प्राईवेट पार्ट में डाला मिर्ची पाउडर, मारपीट भी की

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। ट्रैक्टर-कंप्रेशर चलाने वाले एक 20 वर्षीय युवक को चार लोगों ने निर्वस्त्र कर न केवल पेड़ से बांधकर पीटा, बल्कि उसके प्राईवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर भी डालकर बेरहमी की सारी हदें पार कर दी। इतना ही नहीं, आरोपितों ने युवक के फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिये। यह घटना भीलवाड़ा जिले के जालम की झोंपडिय़ा गांव में दो नवंबर को हुई। इसे लेकर युवक के पिता ने मांडलगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है।  मांडलगढ़ थाना प्रभारी मनोज जाट ने बीएचएन को बताया कि हनुमान नगर थाने के खोहरा कलां गांव के प्याराराम 60 पुत्र चतराराम मीणा ने मीणों की झोंपडिय़ा निवासी रमेश पुत्र जमनालाल मीणा सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। 
प्यारा का बेटा राहुल बिजौलियां इलाके में ट्रैक्टर-कंप्रेशर चलाता है। दो नवंबर को हमेशा की तरह राहुल, सेठ के काम के लिए बिजौलियां की ओर गया था। राहुल शाम को राहुल घर नहीं आया। अगले दिन तीन नवंबर को परिवादी के दूसरे बेटे के फोन पर किसी व्यक्ति ने कॉल किया कि राहुल को जालम की झोंपडिय़ा में पकड़कर रखा है, आप आकर उसे ले जाओ। इस सूचना पर परिवारजन जालम की झोंपडिय़ा आये। जहां राहुल के परिजनों को नामजद आरोपित मिले। उन्होंने परिजनों को बताया कि राहुल ने शराब पी रखी है। जो रमेश पुत्र जमनालाल मीणा को छेड़ता है। 
प्यारा ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र पर इन लोगों ने गलत आरोप लगाये हैं। आरोपितों ने राहुल के साथ मारपीट की। उसके कपड़े उतार कर प्राईवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इसका कई लोगों के पास सोशल मीडिया में फोटो वीडियो भी आया है। यह वीडियो परिवादी के बेटे राकेश के मोबाइल में भी यह वीडियो है। उधर, पीडि़त युवक के परिजनों को फोन कर मौक़े पर बुलाने के बाद 70 हजार रुपए वसूल कर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने के लिए स्टाम्प पेपर पीडि़त से लिखापढ़ी कर समझौता करने की भी चर्चा है। उधर, थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात मिली इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपों की जांच के साथ ही आरोपितों की तलाश की जा रही है। 

लड़की के चक्कर में हुई घटना
थाना प्रभारी जाट का कहना है कि राहुल थाना सर्किल के एक गांव में आता है। एक व्यक्ति के घर जाकर उसकी लड़की का नाम लेकर वहां धूमधाम करता है। लड़की की 3 तारीख को शादी है। इसी बात को लेकर यह मारपीट  कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली