दिवंगत की स्मृति में गौदान करना शांति प्रदत कार्य समाजसेवी: पोखरना
भीलवाड़ा । नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं समाजसेवी मंजू पोखरना ने कहा कि दिवंगत के लिए गाय दान करना शांति प्रदत कार्य है। इस समय गायों की सार संभाल एवं गौ के प्रति सेवा के लिए गोभक्त आगे आ रहे है। पोखरना शुक्रवार को श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम के पीछे संचालित गौशाला में गौदान कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर रही थी। ट्रस्ट के अशोक सोमानी ने बताया कि काशीपुरी निवासी मधुसूदन अग्रवाल ने 3 माह पूर्व अपने बेटे अंकित बहू राखी व पौत्र कें सड़क दुर्घटना मे देवलोकगमन होने के बाद उनकी स्मृति व दिवंगत आत्मा की शांति हेतु अन्यत्र धन खर्च नहीं करके गौशाला मे पूजा अर्चना के साथ गाय दान की थी। दिवंगत के माता पिता ने गायो का दान कर अनुकरणीय- मन निर्मल करने वाला कदम उठाया। कुछ दिनों पूर्व गोशाला में उनके द्वारा गायो को लापती खिलाई गई। आज गायों को गुड़ खिला कर वस्त्र ओढा कर बर्तन ग्वालों को दिये। हरा चारे की सेवा अग्रवाल परिवार से हुई। इससे पूर्व गाय की संकल्प लेकर पंडित रमाकांत शर्मा, पुजारी सुशील शुक्ला द्वारा गाय एवं बछड़े की पूजा अर्चना करवाई गई। गोविंद जय जय गोपाल जय जय का संकीर्तन के साथ परीक्षा कराई गई इस मौके पर ग्वाल शंकर कीर, रामधाम के सदस्य नवरत्न पारीक, अनिल काबरा, पूर्व सभापति मंजू पोखरना, कुंज बिहारी अग्रवाल, चंदा अग्रवाल आदि मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें