जोधपुर में एटीएम लूट

 

जोधपुर. बैंक और एटीएम लूट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।  रात के अंधेरे में एटीएम लूट की वारदातें पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं। नया मामला जोधपुर का है।यहां बदमाश महज 5 मिनट में नोटों से भरा पूरा एटीएम ही ले उड़े। चौंकाने वाली बात यह है कि आधी रात को हुई इस लूट की जानकारी बैंक व पुलिस को मिल गई थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश लूट कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार पंजाब बैक के इस एटीएम बूथ में न कोई अलार्म था और न ही सिक्योरिटी के दूसरे उपाय। लूट की घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। घटना जोधपुर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शिकारगढ़ स्थित मिनी मार्केट की सोमवार देर रात करीब पौने 2 बजे की है।

 पुलिस के अनुसार करीब 6 से 7 नकाबपोश बदमाश बोलेरो में सवार होकर आए थे। रात 1 बजकर 37 मिनट पर एटीएम के पास में बोलेरो खड़ी की। गाड़ी से दो युवक उतरे और एटीएम तक गए। यहां सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा। इसके लिए एक बदमाश दूसरे बदमाश के कंधे पर चढ़ा और रूम में लगे सारे कैमरे तोड़ दिए।

इसके बाद बोलेरो को एटीएम के आगे लगाया। पहले से तैयार नकाबपोश बदमाशों ने बोलेरो से जंजीर निकाली और एटीएम तक ले गए। इसके बाद 3 बदमाशों ने बोलेरो के हुक में जंजीर लगाई और झटके के साथ आगे लिया तो एटीएम उखड़कर बाहर रूम तक आ गया। बोलेरो को बैक लिया तो बदमाशों ने एटीएम को उठा गाड़ी में डाल दिया और इसके बाद फरार हो गए।

   कंट्रोल रूम में दी थी सूचना

घटना की सूचना मिलने के बाद कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन, एसीपी रातानाडा देरावर सिंह मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने बताया कि पूरे एरिया के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। बैंक सूत्रों के अनुसार इस एटीएम में करीब एक लाख रुपए थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली