बड़लियास भोर तक चली भजन संध्या
आकोला (रमेश चंद्र डाड) निकटवर्ती ग्राम बड़लियास में रेेगर समाज की ओर से बाबा रामदेव जी की 12 माह की निजी उपासना व्रत एवं गुरुवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जो वह तक चली है। भजन संध्या में आसपास के गांव के लोग भी आनंद उठाने के लिए आए। बड़लियास सरपंच प्रकाश रेगर ने बताया कि भजन संध्या में गायक कलाकार जगदीश वैष्णव ने गणपति वंदना के साथ शुभारंभ किया। प्रेम शंकर जाट ने जोगणिया माता का भजन सुनाया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मांडलगढ़ विधानसभा गोपाल खंडेलवाल कोटडी प्रधान करण सिंह मांडलगढ़ पूर्व विधायक विवेक धाकड़ पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह पंचायत समिति सदस्य युवराज सिंह भाजपा नंदराय मंडल अध्यक्ष शिवनारायण काबरा बंसी लाल रेगर आदि उपस्थित थे। भजन संध्या में रेगर समाज द्वारा अतिथियों व पत्रकार रमेश चंद्र डाड का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें