पिता व तीन पुत्रों को कमरों में कैद कर दो पुत्रों के सूने कमरों से नकदी व सोने-चांदी के गहने रखी आलमारियां उठा ले गये चोर, ग्रामीणों में दहशत
भीलवाड़ा बीएचएन। आला अधिकारी भले ही चोरी व लूट की वारदातों को लेकर आये दिन गश्त व चौकसी बढ़ाने के सख्त निर्देश देते हों, लेकिन थाना अधिकारी इन आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं। ये ही वजह है जिससे कि शहर हो या गांव हर दिन बेखौफ चोर कहीं न कहीं वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सजगता के दावों की पोल खोल रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात मांडल थाने के हिसनिया गांव में हुई, जहां एक पिता व तीन पुत्रों को परिवार सहित कमरों में कैद कर दो पुत्रों के सूने कमरों से आलमारियां चुरा ली ओर खेतों में ले जाकर उनमें रखे 41 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी व सोने-चांदी के गहने चुरा लिये। चोरी की रिपोर्ट मांडल पुलिस ने दर्ज की है। उधर, चोरी की इस बड़ी वारदात से ग्रामीणों में दहशत है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें