पुलिस चौकी के पास स्पा पार्लर में देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने दो युवतियों समेत तीन को पकड़ा

 


 

वाराणसी के कचहरी क्षेत्र स्थित स्पा पार्लर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है। पार्लर से दो युवतियां समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पार्लर संचालक और मकान मालिक पुलिस चकमा देकर भाग निकले। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।स्पा पार्लर से शराब और बीयर की खाली बोतलें, 500 रुपए की बंद हो चुकी एक नोट, क्यूआर कोड स्कैनर, बुकिंग रजिस्टर, विजिटिंग कार्ड और आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई।  जिस स्पा पार्लर में यह अवैध धंधा हो रहा था वो  कचहरी और अर्दली बाजार पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर है। 

एसीपी कैंट मनीष शांडिल्य को सूचना मिली कि कचहरी और अर्दली बाजार चौकी से चंद कदम की दूरी पर संचालित स्पा पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। उन्होंने शुक्रवार शाम पुलिस टीम के साथ छापा मारा तो मौके से दो युवतियां और एक युवक पकड़े गए।

 

पुलिस चौकी में आरोपियों से पूछताछ

पार्लर संचालक और मकान मालिक चकमा देकर फरार हो गए। युवक की पहचान चंदुआ, छित्तूपुर निवासी प्रदीप सोनकर के तौर पर हुई है। वहीं, दोनों युवतियां शिवपुर और गाजीपुर की रहने वाली हैं। पकड़े गए युवतियों और युवक पुलिस चौकी लाया गया। यहां सख्ती से पूछताछ हुई तो तीनों ने कई राज खोले।दोनों युवतियों ने बताया कि स्पा पार्लर का संचालक शरद गुप्ता उर्फ दादू है। वह मूल रूप से कोलकाता का निवासी है। मकान मालिक के बारे में वो कुछ नहीं बता सकीं। दोनों ने बताया कि शरद ग्राहक से मिले पैसे और खर्च हुए पैसे का रजिस्टर मेंटेन कराता था। कैंट इंस्पेक्टर प्रभुकांत ने बताया कि स्पा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है। 

15 दिन के अंदर दूसरी बार भंडाफोड़

स्पा पार्लर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ 15 दिन के अंदर दूसरी बार हुआ है। इससे पहले बीते 23 अक्तूबर को पांडेयपुर स्थित दुर्गा कॉम्प्लेक्स में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार के धंधे का लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। चार युवतियां समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा