असिस्टेंट डायरेक्टर की उपस्थिति में हुआ यूरिया खाद्य वितरण

 


 पुर BHN. उपनगर पुर में शुक्रवार रात को यूरिया खाद का एक ट्रेलर निजी लाइसेंस धारी सुशील कुमार सत्यनारायण पलोड की दुकान पर पहुंचा था जिसको डीलर ने रात में ही वितरण करते हुए यूरिया खाद के किसानों से प्रति कट्ठा ₹350 वसूले जबकि निर्धारित ₹270 ही थी जिसकी शिकायत किसानों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के जिलाध्यक्ष रतनलाल आचार्य को की जिस पर आचार्य द्वारा रात को 10:00 बजे ही सहायक कृषि अधिकारियों को फोन कर सूचित किया जिस पर सहायक कृषि अधिकारी द्वारा उक्त डीलर को फोन कर रात में खाद्य वितरण नहीं करने व निर्धारित मूल्य से अधिक  राशि नहीं लेने के लिए पाबंद किया लेकिन इसके उपरांत भी उक्त डीलर अपनी मनमानी करते हुए शुक्रवार रात में व शनिवार सुबह तक सहायक कृषि अधिकारी के पहुंचने से पहले ही लगभग 500 कट्टे यूरिया खाद की कालाबाजारी करते हुए ₹350 में बेच दिए गए तथा सहायक कृषि अधिकारी अब्दुल सलीम को स्टॉक रजिस्टर व पोस मशीन भी चेक नहीं करवा कर सुशील कुमार बाहर जाने की कहकर दुकान को ताला लगा चला गया जिससे किसान वह राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के पदाधिकारियों ने सहायक कृषि अधिकारी के सामने विरोध दर्ज करवाया जिस पर सहायक कृषि अधिकारी ने सुशील कुमार के पिता सत्यनारायण प्लोड़ को बुलाकर गोदाम चेक किया तो 227 कट्टे यूरिया खाद के पाए गए जिस पर अधिकारी ने वितरण करने के लिए बोला तो डीलर ने बहानेबाजी करते हुए बेटे के बाहर जाने की कहकर सोमवार को खाद वितरण करने के लिए बोला जिस पर सहायक कृषि अधिकारी ने उनकी उपस्थिति में ही सोमवार को खाद वितरण किए जाने का आश्वासन किसानों को वह संगठन को दिया जिस पर आज सुबह उक्त डीलर द्वारा फिर से बहानेबाजी करते हुए सहायक कृषि अधिकारी उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से बुधवार को देने के लिए सहायक कृषि अधिकारी ने आचार्य को कहां जिस पर आचार्य ने आपत्ति करते हुए किसानों सहित रोड जाम करने की चेतावनी सहायक कृषि अधिकारी व उच्च अधिकारियों को दी जिस पर अधिकारियों ने आचार्य को आश्वासन देते हुए आज ही उनकी उपस्थिति में खाद वितरण करने का विश्वास दिलाया जिस पर सुबह 11:00 बजे सहायक कृषि अधिकारी अब्दुल सलीम वे उनके साथ दो सुपरवाइजर खाद बीज गोदाम पर पहुंचे तथा 12:00 बजे हाल ही में पदोन्नत हुए कृषि असिस्टेंट डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह राठौड़ पुर पहुंचे वह डीलर से दुकान खुलवा कर सभी किसानों से आधार कार्ड की प्रतिलिपि लेकर पोस् मशीन द्वारा प्रति आधार कार्ड एक कट्टा ₹270 में वितरित किया गया इस समय राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के संरक्षक प्रेम बिश्नोई जिलाध्यक्ष रतनलाल आचार्य जिला उपाध्यक्ष महावीर सेन सुरेश चंद्र तिवारी, जिला महासचिव महावीर व्यास युवा जिला अध्यक्ष मुकेश सोनी किशन तेली संजय अटारिया भंवर गुर्जर सहित सभी पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे वह किसानों को उचित दर पर खाद उपलब्ध करवाई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा