घर के बाहर टहल रही महिला का कार से आये लोगों ने किया अपहरण का प्रयास, पति से की मारपीट, दी धमकी

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। घर के बाहर टहल रही महिला को काले रंग की बिना नंबरी कार से आये युवकों ने अगवा करने की कोशिश करते हुये उसके पति को पीट दिया। इतना ही नहीं इन बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। प्रताप नगर थाना सर्किल में यह घटना घटी। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस के अनुसार, थाना सर्किल में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने कुलदीप सिंह, साहिल, दीपांशू उर्फ  चीनू, रोहित व एक-दो अन्य को आरोपित बनाते हुये रिपोर्ट दी है।  रिपोर्ट के अनुसार,  6 नवंबर की रात   करीब 10 बजे महिला, अपने पति के साथ घर के बाहर टहल रही थी।  अचानक बिना नंबरी काले रंग की कार दंपती के पास आकर रूकी। उसमें  6 व्यक्ति सवार थे, जो बाहर निकले और महिला का हाथ पकड़ कर उसे गाड़ी में खींचने का प्रयास करने लगे।  पति ने बीच बचाव किया। इन लोगों ने पति के साथ मारपीट की व महिला को गाड़ी में खींचते हुये उससे भी मारपीट व  छेड़छाड़ की। ये आरोपित शराब के नशे में धुत थे । मारपीट व छेड़छाड़ के बाद ये आरोपित भाग गये।  15-20 मिनट बाद गाड़ी आ गई ।  सारी घटना पुलिस को बताई।  मोहल्ले वालो ने आरोपितों के नाम बताये जो पीडि़ता की ही कॉलोनी में रहते हैं।महिला का आरोप है कि ये आरोपित दुबारा उसके घर पर आये।  जान से मारने महिला को उठाकर ले जाने की धमकी देते हुये कहा कि उनके खिलाफ पुलिस में कोई रिपोर्ट मत देना। इस धमकी से दंपती भयभीत है। 
मंगलवार सुबह करीब दस बजे पति के घर से निकलते ही इन लोगों ने  पीछा किया व थोड़ी देर बाद ये कार लेकर पीडि़ता के घर के बाहर आये व उसे थाने में रिपोर्ट देने पर देख लेने व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच एचसी बद्रीलाल ने शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा