लुटेरी गैंग ने उगला सिर फोडऩे का राज, बोले- शिकार से सारा माल निकलवाने के लिए सिर पर वार कर पैदा करते थे डर
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में सरेराह आमजन के सिर फोड़कर या उन पर हमला कर नकदी, सामान लूटने वाली लुटेरी गैंग ने वारदात से जुड़े राज उगले हैं। पकड़े गये आरोपितों ने कबूला कि सिर फोडऩे के पीछे शिकार में डर पैदा कर कीमती और सारा माल निकलवाना था। उधर, पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है। बुधवार को इन बदमाशों को पुन: कोर्ट में पेश किया जायेगा। गोपाल ने लिया था किराये से कमरा पुलिस ने जिसे बाल अपचारी माना, वो निकला बालिग |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें