फिर कार छोड़ भागे बदमाश
अजमेर। कार सवार बदमाशों ने शहर के मुख्य मार्ग गौरव पथ पर शराब की बोतलें लहराई। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो ना केवल नाकाबंदी तोड़ी बल्कि गश्त में मौजूद महिला वृत्ताधिकारी की कार को दो बार टक्कर मारकर सुरक्षाकर्मी को जख्मी कर दिया। बदमाश रीजनल कॉलेज तिराहे पर पुलिस अधिकारी के वाहनों को टक्कर मारने के बाद तेज गति में शहर के बीच से गुजरते हुए लोहागल में कार छोड़कर भाग गए। क्रिश्चियन गंज थाने के सिपाही राजूराम ने शनिवार रात थाने में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। दो दिन बाद भी कार सवार बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है। सिपाही राजूराम के अनुसार वह 11 नवम्बर की रात सिग्मा संख्या 4 पर राइडर सिपाही परमेश्वर के साथ गश्त पर था। गश्त ड्यूटी ऑफिसर के आदेश पर रात 11 बजे नई चौपाटी पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को रवाना कर रहे थे। पुलिस बाइक देखकर कार में सवार 2-3 युवक शराब की बोतले हाथों में लहराते हुए वैशाली नगर से रीजनल कॉलेज तिराहे की तरफ निकल गए। इसकी सूचना वायरलेस पर ड्यूटी ऑफिसर, पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें