पुलिया पर अटका ट्रक, सड़क पर बिखरे टमाटर
बेरा (भेरू लाल गुर्जर) अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम को भीलवाड़ा की तरफ से एक ट्रक मंडी से टमाटर लोड कर निकला जो दाता पायरा नीमखेड़ा पुलिया पर संतुलन बिगड़ने से पुलिया पर अटक गया गनीमत यह रही कि ट्रक नीचे नहीं गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता । ट्रक में भरे टमाटर के कैरिट पुलिया से नीचे सड़क पर गिर पड़े जिससे थोड़ी देर सर्विस रोड पर यातायात बाधित रहा । सड़क पर टमाटर बिखरे देख राहगीरों की भीड़ लग गई और टमाटर चुनने लग गए । सड़क पर बिखरे टमाटर से गायों की हो मौज हो गई । हाईवे पेट्रोलिंग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा क्रेन की मदद से ट्रक को साइड में करवा कर यातायात शुरू करवाया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें