मानसिक रूप से विमंदि‍त बालिका को जामडोली में आश्रय दिलवाया

 


भीलवाड़ा । कट्स संस्थान द्वारा भारत सरकार की राष्ट्रीय हेल्पलाइन चाइल्डलाइन 1098 पर सूचना प्राप्त हुए कि एक मानसिक रूप से विमंदि‍त बालिका कुछ समय से होटल लैंडमार्क के आस पास गुम रही है, सूचना पर बाल कल्याण समिति सदस्य फारुख खान पठान, चाइल्डलाइन 1098 परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया, टीम सदस्य प्रतिभा अजमेरा, राजेश कुमार खोईवाल एवं प्रताप नगर पुलिस ने तुरंत बालिका के पास पहुंच संपर्क किया, बालिका की मानसिक स्थिति सही नही होने से वह कुछ ज्यादा अपने बारे में नहीं बता पा रही थी, आस पास पता करने पर पता चला की बालिका कुछ दिनों से भीख मांग रही है और उसके साथ परिवार वाले भी कोई नही है।

चाइल्डलाइन टीम ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गिरीश कुमार पाण्डेय, सदस्य सीमा त्रिवेदी एवं फारुख खान पठान के आदेशानुसार बालिका को सखी वन स्टॉप सेंटर पर आश्रय हेतु रखवाया। चाइल्डलाइन एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की टीम ने बालिका की उचित जांच जिला हॉस्पिटल महात्मा गांधी में करवाई । बाल कल्याण समिति द्वारा बालिका को आश्रय प्रदान करने हेतु राजकीय मानसिक विमंदित आश्रयगृह जयपुर में संपर्क किया गया, चाइल्डलाइन टीम सदस्य राजेश कुमार खोईवाल एवं महिला पुलिस कास्टेबल मुकेश एवं संध्या द्वारा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गिरीश कुमार पाण्डेय, सदस्य फारुख खान पठान, चंद्रकला ओझा, डॉक्टर राजेश छापरवाल, सीमा त्रिवेदी के आदेशानुसार बालिका को बाल कल्याण समिति जयपुर में प्रस्तुत कर राजकीय मानसिक विमन्दित गृह  आश्रयगृह जामडोली जयपुर में आश्रय दिलाया गया । बालिका के परिवार के बारे में अगर किसी को जानकारी प्राप्त हो तो वह बाल कल्याण समिति एवं चाइल्डलाइन 1098 पर संपर्क कर सकते है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा