खेत से घर लौट रहे किसान पर कुल्हाड़ी से हमला, सिर में लगी गंभीर चोट, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। एससीएसटी के एक किसान पर उी के गांव के एक व्यक्ति ने खेत से घर लौटने के दौरान घर के नजदीक ही कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे सिर में गंभीर चोट आई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बेटे की रिपोर्ट पर मांडल पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
मांडल पुलिस ने बीएचएन को बताया कि सोदानपुरा गांव निवासी राजू पुत्र श्रवण भील ने रिपोर्ट दी कि वह शाम सात बजे घर के बाहर बैठा था। इस दौरान उसके पिता श्रवण लाल खेत से घर लौट रहे थे। घर के नजदीक ही सोदानपुरा निवासी रतन नाथ पुत्र  गोपी नाथ पीछे से बाइक पर सवार होकर अपने हाथ में कुल्हाडी लेकर आया। रतन नाथ ने परिवादी के पिता श्रवण भील को जान से मारने की नीयत से उसके सिर में कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे  सिर में गम्भीर चोट आई।  खून निकलने लगे। वे मौके पर ही बेहोश हो गये  भीड जुटने से आरोपित अपने घर में जा घुसा। इससे पहले वह परिवादी के पिता को जातिगत गालियां देते हुये जान से खत्म करने की धमकी दे गया।  घायन श्रवण को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत