जंगल से निकलकर आधी रात में कॉलोनी में घुस आया पैंथर, फिर जो हुआ उसने फैला दी दहशत,

 


जयपुर  | राजस्थान में आए दिन वन्यजीवों के शहरी इलाके में घुसने की कई खबरें सामने आती रहती है। यहां जयपुर में पिछले सप्ताह एक पैंथर को फार्म हाउस के अंदर बाथरूम में से पकड़ा गया था। अब देर रात जयपुर में फिर से पैथर देखा गया है। हालांकि उसे पकड़ा नहीं जा सका है। अब क्षेत्र में उसके होने की संभावना से दहशत फैली हुई है।

नाहरगढ़ पहाड़ी से निकलकर शहर में घुसा, सीसीटीवी में हुआ कैद
जयपुर के नाहरगढ़ पहाड़ी और जंगलात क्षेत्र से यह पैंथर निकलकर आमेर क्षेत्र में स्थित एक दरगाह के पास आ गया। वहां पर कुछ सीसीटीवी कैमरे में उसकी फोटोग्राफ कैद हो गई। सवेरे जब लोगों की नजर इस पर गई तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग ने जाल भी लगाया लेकिन पैंथर पकड़ में नहीं आया। 

मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संभवत पैंथर रात को ही वापस जंगल की ओर चला गया है। लेकिन अधिकारियों की बात के बाद भी लोगों ने राहत की सांस नहीं ली है। पैंथर के अचानक गायब होने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से निकलने में घबराहट महसूस कर रहे है। इसके साथ ही बच्चों को अलर्ट रहने व बड़ों के साथ ही कही आने जाने की सलाह दी गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत