थाना प्रभारी व जाब्ते पर बजरी भरी ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश करने वाले चालक पर एफआईआर, आरोपित को किया डिटेन

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक दिन पहले चंवरा का हनुमान मंदिर तिराहे पर बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक स्टूडेंट की मौत के बाद बजरी परिवहन करती एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने बड़लियास थाना प्रभारी व जाब्ते को ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाकर कुचलने की कोशिश की। इसे लेकर पुलिस ने चालक के खिलाफ जानलेवा हमला व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के अपराध में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित को डिटेन भी कर लिया, जिससे तफ्तीश की जा रही है। 
बड़लियास थाना मंगलवार को  चंवरा के हनुमान मंदिर में दर्शन कर बाइक से लौट रहे मांडलगढ़ के पीपलदा निवासी प्रहलाद (20) पुत्र लक्ष्मण दरोगा व मानपुरा निवासी हेमराज (20) पुत्र गोदू जाट को बजरी परिवहन करती ट्रैक्टर-ट्रॉलीने चपेट में ले लिया। हादसे में प्रहलाद व हेमराज गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां प्रहलाद को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं हेमराज को भर्ती किया गया, जिसका उपचार जारी है । वहीं चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से भगा ले गया।  हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।  ट्रैक्टर ड्राइवरों को पकडऩे लगे। इसी दौरान सूचना मिलने पर बडलियास थाना प्रभारी शिवचरण भी थाना स्टॉफ मोहम्मद यूसुफ, संदीप, कर्मवीर आदि के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख बजरी के भरे ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से भागने लगे। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने थाना प्रभारी शिवचरण व पुलिस जाब्ते पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की। गनीमत रही कि थानाप्रभारी व जाब्ता चपेट में नहीं आये, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। बाद में यह ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे जाकर पलट गई।    
इसे लेकर थाना प्रभारी शिवचरण की ओर से बड़लियास थाने में उक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक सुरास निवासी कमलेश पुत्र भंवरलाल कंजर पर पुलिस पर जानलेवा हमला व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। इसकी जांच कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर को सौंपी गई है। आरोपित कमलेश को डिटेन कर लिया गया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा