विधायक एवं सभापति बने सरंक्षक
पुर BHN. आस्टे डू अखाड़ा एसोसिएशन भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार विश्नोई ने आज एसोसिएशन के राजस्थान सचिव विजय शर्मा के निर्देशानुसार जिला कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी एवं सभापति राकेश पाठक को संरक्षक गिरिराज विश्नोई उपाध्यक्ष सरवन कुमार विश्नोई पहलवान सचिव जगदीश राजौरा संयुक्त सचिव सत्यनारायण विश्नोई कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार पलोड़ अभिषेक कुमार चतुर्वेदी भरत कुमार विश्नोई रघुनंदन विश्नोई रतनलाल आचार्य कन्हैया लाल विश्नोई सहित 11 सदस्य कार्यकारिणी का गठन किया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें