महंगाई की मार, सरस डेयरी ने गोल्ड दूध की कीमतों में किया दो रुपये का इजाफा
राजस्थान में शादियों के सीजन में सरस डेयरी ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। सरस गोल्ड दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। नई दरें आज शनिवार शाम से लागू हो जाएंगी। डेयरी ने बढ़ोतरी का कारण पशुओं में लंपी बीमारी को बताया है।डेयरी अधिकारियों के अनुसार, सरस गोल्ड अब एक लीटर पैकेट 62 रुपये, आधा लीटर 31 रुपये और छह लीटर का पैकेट 372 रुपये में मिलेगा। यह दाम जयपुर, दौसा और ग्रामीण में लागू होंगे। 135 दिनों में तीसरी बार बढ़े हैं। ऐसे यह छह रुपये तक महंगा हो गया है। हाल ही में आरसीडीएफ ने गुपचुप तरीके से सरस घी के दाम 30 रुपये लीटर बढ़ा दिए थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें