सीसी रोड निर्माण के साथ नालिया नहीं बनाने से ग्रामीण खफा
मंगरोप (मुकेश खटीक) गाँव के शाह जी के मोहल्ले में सीसी रोड का कार्य चल रहा है।वही नालियों में पानी भरा होने से ठेकेदार द्वारा सीसी नालियों को पूर्ववत स्थिति में छोड़ा जा रहा हैं जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ग्रामीण सुनील सोमाणी ने बताया की शाह जी के मोहल्ले में सी सी रोड का कार्य चल रहा है,लेकिन नालिया चौक हो रही है जिसके कारण रोड ठेकेदार नालियों को पूर्व की स्थिति में छोड़कर रोड का निर्माण करवा रहे है जिससे भविष्य में नालियों का गन्दा पानी सड़को पर भरा रहेगा।पंचायत प्रशासन को इसकी सूचना देने पर भी नालियों का कार्य सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें