ठेका पर चलाने को दिया ट्रैक्टर, मालिक की मौत के बाद अब देने में आनाकानी, दूसरे को बेचा ट्रैक्टर
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) ट्रैक्टर मालिक ने ठेके पर ट्रैक्टर चलाने को दिया, लेकिन मालिक की मौत के बाद ठेकादार अब ट्रैक्टर को देने में आनाकानी की व ट्रैक्टर को दूसरे को बेचने की बात कही | इस संबंध में बड़लियास थाने में मामला दर्ज करवाया गया | एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि प्रार्थी भंवर पिता नारायण गुर्जर निवासी गेता पारोली ने मामला दर्ज करवाया कि उनके पिता नारायण गुर्जर ने करीब 7-8 माह पूर्व करजालिया निवासी सीताराम पिता रामेश्वर शर्मा को ट्रैक्टर ठेके पर चलाने को दिया, वही साथ में ओरिजिनल कागजात भी दिए, इसी दौरान करीब 3 माह पूर्व ट्रैक्टर मालिक नारायण गुर्जर की मृत्यु हो गई, तो इसके बाद भवर ने कई बार सीताराम से ट्रैक्टर का हिसाब मांगा, तो उसने उसने हिसाब देने से मना करते हुए, डरा धमका साथ ही कहा कि उसने ट्रैक्टर को दूसरे को बेच दिया, उसके पास कोई ट्रैक्टर नहीं है | इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें