रायपुर गढ़ प्रकरण की शान्ति समिति बैठक में नहीं बनी बात हिन्दू देवता पर अभद्र टिप्पणी करने से हिंदू पक्ष ने किया बैठक का बहिष्कार
रायपुर (विशाल वैष्णव) पुलिस थाना रायपुर में उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक बहु चर्चित रायपुर गढ़ प्रकरण को लेकर रखी गई जिसमें तीन मुख्य बातो में से दो पर दोनो पक्षों ने सहमति दी जिसमे प्रथम बात गढ़ परिसर में चादर चढ़ाने में पांच व्यक्तियों से ज्यादा व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक पर सहमति हुई दूसरी गढ़ में भोजन प्रसादी नहीं करने पर सहमति बनी साथ ही रायपुर गढ़ में कव्वाली करने पर मुस्लिम समाज आमदा होने से हिंदू पक्ष की सहमति नहीं बनी साथ ही मुस्लिम व्यक्ति द्वारा बैठक में सभी के समक्ष हिंदू देवता पर अभद्र आपत्तिजनक टिपण्णी करने से नाराज हिंदू पक्ष ने शान्ति समिति का बहिष्कार करते हुए उठ कर थाने से बाहर निकल गए और हिंदू देवता पर अभद्र आपत्ति जनक टिपण्णी करने वाले पर मुख्य परिवाद दर्ज कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई। इस दौरान बैठक में उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका, व्रताधिकारी गोपी चंद मीणा, थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार नारू लाल रैगर, नायब तहसीलदार कंवर लाल धोबी, सहित दोनो समुदाय के दस दस प्रतिनिधि मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें