राज्य तैराकी प्रतियोगिता सीकर एवं जयपुर के तैराकों का रहा दबदबा
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा के तत्वाधान में आयोजित हो रही 64 वी राज्य स्तरीय छात्र छात्रा 17 या 19 वर्ष तैराकी प्रतियोगिता मे तैराकों ने अपना दमखम दिखाया । चार गुणा सौ मीटर फ्रीस्टाइल छात्रा वर्ग में उदयपुर ने प्रथम भीलवाड़ा ने द्वितीय एवं कोटा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार 4 गुणा 100 मीटर बॉयज फ्री स्टाइल 17 वर्ष मैं सीकर ने प्रथम उदयपुर ने द्वितीय एवं जयपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 19 वर्ष ग्रुप में 4 * 100 फ्रीस्टाइल रिले बॉयस में सीकर ने प्रथम जयपुर ने द्वितीय एवं उदयपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है एवं 4 * 100 फ्रीस्टाइल रिले गर्ल्स में जयपुर प्रथम ने प्रथम जयपुर द्वितीय ने द्वितीय एवं भीलवाड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।आयोजक विद्यालय के मीडिया प्रभारी अब्दुल मजीद बागवान एवं मनीष सुखवाल ने बताया कि दोपहर तक कुल 12 प्रकार की इवेंट संपन्न हुई जिनमें विजेताओं को आज ही मेडल सेरिमनी मे पदक दिए गए । मेडल सेरिमनी में पूर्व सरपंच बांसेड़ा अविनाश जीनगर, वर्तमान पार्षद स्वराज सिंह शेखावत ,पूर्व सरपंच डाबला कचरा विमल जी झांवर ,पूर्व पार्षद आशा देवी कोली व व्यवसाई तेजस्विनी गोयल ने शिरकत की ।अतिथियों के द्वारा सभी पदक विजेताओं को पदक प्रदान किए गए विद्यालय के संस्था प्रधान कमलेश कुमार मीणा ,उप प्राचार्य शूरवीर सिंह चौहान व प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा माया कांत शर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं पदक विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें