आधीरात को वारदात- छप्पर के नीचे सो रही महिला के टोप्स झपट ले गये लुटेरे, कान जख्मी
भीलवाड़ा बीएचएन। लुटेरी गैंग के बाद प्रताप नगर थाना इलाके में एक नई गैंग सक्रिय हो चुकी है। यह गैंग सोई महिलाओं के गहने झपट रही है। इस गैंग ने ताजा वारदात बीती आधी रात को रीको एरिया में केलुपोश छप्पर के नीचे सो रही महिला के कान से टोप्स झपट लिये। इससे महिला के कान जख्मी हो गये। महिला का प्राथमिक उपचार किया गया है। वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बता दें कि गैंग ने इससे पहले बीलिया में एक होटल के बाहर सोई महिला के भी गहने झपट लिये थे। एक सप्ताह में यह दूसरी वारदात है। बढ़ती वारदातों से एक बार फिर आमजन में दहशत है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें