दबंगों ने होटल की बैंच पर लाठियां पटकी, फिल्मी अंदाज में तलवार दिखाकर दी धमकियां, बोले- हमारे खिलाफ गवाही देने वालों को जान से मार देंगे
भीलवाड़ा बीएचएन। सरेआम एक बोलेरो से सात से आठ-नौ दबंग गांव की पुरानी पंचायत चौक पर पहुंचे और होटल के बाहर पड़ी बैंच व कुर्सियों पर लाठियां भांजते हुये तलवार दिखाकर गांव वालों से बोले की किस-किस ने हमारे खिलाफ गवाही दी, उनको हम जान से मार देंगे। सरेआम धमकी देने के बाद दबंग वहां से फरार हो गये। घटना जिले के छापडेल गांव की है। इसे लेकर पारोली पुलिस ने सरपंच महेश्वर सिंह की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें