अपराधों की रोकथाम के लिए अब सुबह भी होगी गश्त- ज्येष्ठा मैत्रेयी

 


भीलवाड़ा (हलचल)। हाल की लूट की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने अब सुबह के समय भी गश्त और अपराधियों पर नजर रखने का फैसला किया है। 
यह बात आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गश्त सुबह पांच बजे हट जाती है। ऐसे में अपराधियों ने अब सुबह का वक्त अपराध करने के लिए चुना है। इसे ध्यान में रखते हुए कुछ पुलिसकर्मी अब सुबह अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही गश्त करेंगे, ऐसी योजना बनाई जा रही है। 
उन्होंने कहा कि पुलिस अब तक छोटी घटनाओं को ज्यादा महत्व नहीं देती थी लेकिन अब छोटी से छोटी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सिटी कंट्रोल रूम 01482-232011 पर आप किसी भी समय घटना/दुर्घटना की सूचना दे सकते है। पुलिस तत्काल एक्शन में आयेगी। 
किरायेदारों का रखें ब्यौरा :
मैत्रेयी ने शहर के मकान मालिकों से अपील की है कि अपने मकान में किरायेदार रखने से पहले उनका बायोडेटा लें ताकि जरूरत पडऩे पर उन्हें बगल न झांकना पड़े। शहर में आज ऐसे कई किरायेदार है जिनके मालिकों को जानकारी नहीं है। 
व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की :
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैत्रेयी ने शहर के व्यापारी वर्ग से अपील की है वे अपने प्रतिष्ठान और घरों पर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवायें ताकि अपराधिक घटनाओं पर नजर रह सके। उन्होंने कहा कि हाल ही की लूटपाट की घटनाओं के आरोपी भी सीसीटीवी कैमरों की मदद से ही पकड़े गये है। शहर में अभय कमाण्ड के दो सौ से ज्यादा कैमरे काम कर रहे है। इससे शहर के विभिन्न इलाकों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई कैमरा डाउन होता है उसे चौबीस घंटों में ठीक करने की व्यवस्था की गई है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा