पातोला महादेव का पार्क देखरेख के अभाव में हुआ उजाड़, गंदगी को देख लोग सिकोड़ते है नाक-भौं

 


भीलवाड़ा (हलचल)। नगर परिषद द्वारा पर्यटन स्थल पातोला महादेव में बनाया पार्क उजाड़ होता जा रहा है। वहां झूले चकरी टूट चुके है और फर्सी उखड़ रही है। गंदगी का अम्बार लगा है। आने जाने वाले लोग यहां की व्यवस्थाओं को लेकर अब नाराजगी जताने लगे है लेकिन नगर परिषद इस मामले में पूरी तरह उदासीनता बरत रही है। 
पुर कस्बे के निकट पातोला महादेव में नगर परिषद ने लाखों रुपए खर्च कर पार्क विकसित किया हुआ है लेकिन पार्क के हालात इतने खराब है कि वहां लोगों की जाने की इच्छा ही नहीं होती है। पार्क का प्रवेश द्वार ही पूरी तरह से गंदगी से अटा पड़ा है। बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन झूले चकरी लगाए हुए है वे या तो खस्ता हाल या टूट चुके है। कचरा पात्र इधर उधर टूटे पड़े है और पूरे पार्क में खाद्य सामग्री की झूंठन व पाउचों का पार्क में ढेर लगा हुआ है। यानि पार्क के नाम पर वहां कुछ खास नहीं बचा है जबकि पातोला महादेव में लोगों का आना जाना लगा रहता है। पार्क के प्रवेश द्वार के पास ही लगी टाइलें भी उखड़ कर इधर उधर पड़ी हुई है। पेड़ पौधे पानी के अभाव में सूखते नजर आ रहे है।
मौके पर मौजूद एक व्यक्ति मोहन ने कहा कि इसे पार्क नहीं कहा जा सकता। यहां न सफाई है न मनोरंजन के साधन। पार्क के नाम पर यह कहें तो यहां सिर्फ चारदीवारी है। पार्क की साफ सफाई नियमित होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र से आई महिला किस्मत ने भी नाक भौं सिकोड़ते हुए कहा कि इससे अच्छा गांव का खेत ही होता है जहां कुछ सुकून तो मिलता है लेकिन यहां तो इतनी गन्दगी है कि कुछ पल रूकना भी दुर्भर है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा