हाइवे पर गश्त कर रही पुलिस को गौभक्तों ने दी गौ तस्करी की सूचना, पुलिस ने पकड़ी पिकअप, मुक्त करवाये पशु, चालक गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।पुलिस की  हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने रायला-गुलाबपुरा के बीच एक पिकअप से पशुओं को मुक्त करवाते हुये चालक को डिटेन कर रायला पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गौभक्तों की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस कार्रवाई से पहले गौभक्त ही पिकअप का पीछा कर रहे थे, लेकिन हाइवे पर पुलिस टीम के मिलने पर उसे सूचना दी गई।  
बता दें कि पुलिस लाइन से दीवान रामबाबू, कांस्टेबल हेतराम व चालक जितेंद्र के साथ  एसपी के आदेश से रात में डयूटी हाइवे मोबाईल के लिए ड्यूटी लगी थी।  यह हाइवे पेट्रोलिंग टीम हमीरगढ़ से गुलाबपुरा तक हाइवे पर गश्त करती है। बीती रात को यह टीम हमीरगढ़ से गुलाबपुरा गई। वहां से सुबह साढ़े छह बजे रवाना होकर भीलवाड़ा लौट रही इस टीम को कंवलियास और रायला के बीच हाइवे पर एक पिकअप का पीछा करते बाइक सवार ने पुलिस टीम को रुकवा कर पिकअप में गौतस्करी कर गायों को कत्लखाने ले जाने की सूचना दी। पुलिस ने पिकअप को पीछा कर रोका।
चालक से पूछताछ करने पर उसने खुद को मूलचंद मार्ग, बड़ी मंडी नीमच निवासी रफीक मोहम्मद 50 पुत्र ताज मोहम्मद मंसूरी बताया। पिकअप को चैक करने पर उसमें  4 नग गाय, बछडे (केरडे) ठंूस-ठंूस कर भरे हुये थे।पिकअप में बिना लाइसेंस परमिट के गाय-बछडों को कत्लखाने ले जाना पाया गया। पुलिस ने गौवंश भरी पिकअप व आरोपित चालक को रायला थाने में सुपुर्द करते हुये दीवान रामबाबु ने  जुर्म धारा 5/8 राजस्थान गोवंशीय पशुवध का प्रतिषेध और अस्थायी प्रवजन या निर्यात का विनियम अधि. 1995 का अपराध के आरोप में केस दर्ज किया। इसकी जांच थाना प्रभारी सुनील चौधरी कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा