नाबालिका को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

 


चित्तौड़गढ़। जिले के विजयपुर कस्बे में एक नाबालिग को बंधक बना कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बालिका के विरोध करने पर आरोपी ने हैवानियत की हदें पार करते हुए उसके सर पर काँच की बोतल फोड़ दी। बाद में आरोपी बालिका को बेहोशी की हालत में कमरे में बंद कर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर लोगों में आक्रोश छा गया और बाजार बंद कर दिये। पुलिस ने आरोपी को चित्तौड़ से गिरफ्तार कर लिया। मामले की सूचना पर गंगरार डिप्टी झाबर मल भी मौके पर पहुँचे। विजयपुर थाना प्रभारी हमेर लाल के अनुसार नाबालिग बच्ची सोमवार को सवेरे पेन लेने दुकान पर गयी थी, जहाँ से लौटते समय आरोपी देवेंद्र सिंह ने नाबालिग का मुंह रुमाल से दबा कर उसे एक कमरे में ले गया और बंधक बना कर दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर सिर में बोतल फोड़ दी। आरोपी ने बालिका के कपडे फाड़ कर उसके हाथ पैर बांध कर फरार हो गया। इसके बाद आरोपी कमरे का ताला लगा चला गया। देर शाम आरोपी का भाई कमरे पर आया तो कमरे में से बालिका की आवाज़ आई जिस पर उसने ताला खोला जहां से पीड़ित बालिका भाग कर घर पहुँची और मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने थाने पहुँच कर मामला दर्ज कराया और पीड़िता का मेडिकल करवा कर आरोपी की तलाश कर उसे चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार किया। इधर घटना के विरोध में मंगलवार को गांव की महिलाओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए आरोपी को फांसी की सजा की मांग की, वही गांव के व्यापारियों ने स्वतः ही पूरे दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर उचित कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा