विवाहिता को पागल बताकर समाज व गांव में फैलाई अफवाह, पति ने बरसाये डंडे, मरा समझकर किया कमरे में कैद
भीलवाड़ा विजय/ आकाश गढ़वाल। पैसे व आभूषणों की मांग पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता को ससुराल वालों ने पागल बताकर समाज व गांव में अफवाह फैला दी। इतना ही नहीं, विवाहिता के साथ डंडे से मारपीट की गई और मृत समझ कर उसे कमरे में कैद कर दिया। इस दौरान ससुर ने उसके हाथ पकड़े तो सास ने मुहं दबा दिया। पति ने डंडे बरसाये। घटना राशमी थाने के सोमी गांव में हुई। पीडि़ता ने कारोई थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें