विवाहिता को पागल बताकर समाज व गांव में फैलाई अफवाह, पति ने बरसाये डंडे, मरा समझकर किया कमरे में कैद

 


 भीलवाड़ा विजय/ आकाश गढ़वाल। पैसे व आभूषणों की  मांग पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता को ससुराल वालों ने पागल बताकर समाज व गांव में अफवाह फैला दी। इतना ही नहीं, विवाहिता के साथ डंडे से मारपीट की गई और मृत समझ कर उसे कमरे में कैद कर दिया। इस दौरान ससुर ने उसके हाथ पकड़े तो सास ने मुहं दबा दिया। पति ने डंडे बरसाये। घटना राशमी थाने के सोमी गांव में हुई। पीडि़ता ने कारोई थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
कारोई पुलिस ने बीएचएन को बताया कि सोमी, राशमी हाल भूणास निवासी  गुलाब 38 पत्नी माधु पुत्री शंकर लाल अहीर अभी अपने पीहर भूणास में रह रही है। गुलाब ने अपने भाई भूणास निवासी  रमेश पुत्र शंकर लाल अहीर के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दी। गुलाब ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी  बाल्यावस्था मे सोमी निवासी माधु पुत्र पेमा  अहीर के साथ हुई । इससे गुलाब के दो पुत्र  व एक पुत्री है । इसके बावजूद  ससुराल में पति माधु अहीर, ससुर पेमा अहीर व सास हरजु देवी आए दिन गुलाब के साथ मारपीट करते है । उससे, पैसों एवं आभूषणो की मांग करते रहते है । उसे, मानासिक रुप से प्रताङि़त करते है । गुलाब को घर मे गांव मे पागल कहते रहते है । 
 जात समाज व ग्रामीणों में अफवाह फैलाते है कि यह तो पागल है । गुलाब व उसके बच्चो से भी बात नही करने देते है । गुलाब को हमेश यह  ही कहते कि नाते चली जा या तेरे प्ीहर चली जा । हमें तुमारी कोई जरुरत नही है ।   अगर तू यहां  से नही गई तो हम तुम्हें मार देंगे । गुलाब का कहना है कि उसके    माता व पिता नही है । एक बङे भाई  है जिनकी भी मानसिक स्थिति  ठीक नही एव एक छोटा भाई है जो बुहत ही भोला  है ।  गुलाब का कहना है कि तीन तारिख को  तीनो व्यक्तियों ने हम सलाह होकर शाम के वक्त जब गुलाब खाना बना रही थी । तो उसे चोटी से पकङकर धसीटते हुये कमरे मे ले गए । ससुर ने उसके दोनो हाथ पकङे । सास ने  मूंह दबाया ।  पति ने  लकङी से मारा और तब तक मारते रहे जब तक की वह बेहोश नही हो गई।  आरोपितों ने गुलाब को मृत समझकर  कमरे मे छोङ़ दिया व बाहर से बंद कर दिया। दूसरे दिन जब इन्होंने दरवाजा खोला तो  गुलाब मौका मिलते ही वहां से भाग गई ।  जैसे- तैसे  दो दिन बाद  पीहर पहुंची । पुलिस ने अपराध धारा 498, ए 323 भादस के तहत केस दर्ज कर जंाच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा