प्रताप नगर पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी गैंग, शहर में हुई लूट व चोरियों का आज खुलेगा राज
भीलवाड़ा विजय / आकाश गढ़वाल।एक से पांच नवंबर तक आतंक का पर्याय बन चुकी लुटेरी गैंग जल्द ही प्रताप नगर पुलिस के शिकंज में होगी। अब इस गैंग से आमजन को डरने की जरुरत नहीं है। संभावना है कि सोमवार को पुलिस इस वारदात का खुलासा कर देगी। बता दें कि चालिस पुलिसकर्मियों की रात दिन की मेहनत के बाद इस गैंग का महत्तवपूर्ण क्लू पुलिस के हाथ लगा है। इसी के आधार पर पुलिस ने चार से पांच संदिग्धों को डिटेन कर लिया है, जिनसे गहने पूछताछ की जा रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें