खजूरिया श्याम के दर्शन को गई तीन महिलाओं के गले से मंगलसूत्र, चेन व रामनामी, मांदलिया काटे
भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर थाना इलाके में अपराध थम नहीं रहे। ऐसी ही एक और वारदात सामने आई है, जहां खजूरिया श्याम के दर्शन को गई तीन महिलाओं के गले से सोने के रामनामी-मांदलिया, मंगलसूत्र और चेन काटकर चुरा ली गई। बदमाशों ने इस वारदात को आईस्क्रीम की लॉरी (टेंपो) पर लगी भीड़ का फायदा उठाकर अंजाम दिया। खास बात यह है कि एक महिला को गले से गहने खींचने का आभास हुआ तो उसने शोर मचाया। इस पर अन्य महिलाओं ने भी अपने जेवर संभाले तो इन दो और महिलाओं के गले से भी गहने गायब मिले। इन महिलाओं ने नीमच जिले की एक संदिग्ध महिला को पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें