चारभुजानाथ को छप्पनभोग लगाया
पाटन बीएचएन। सहस्त्रधारा अभिषेक पूजन व ठाकुरजी श्रीचारभुजानाथ को छप्पनभोग मंगलवार को लगाया गया। पाटन बस स्टैंड पर नर्सिंगद्वारा मन्दिर के महंत श्री रामकृष्ण दास त्यागी व पुजारी श्री निवासदास जी के सानिध्य में विक्रम संवत 2079 कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार प्रात: 10 बजे से नृसिंहद्वारा आश्रम में भगवान श्री चारभुजानाथ का सहस्त्रधारा अभिषेक पूजन एवं दोपहर 3 बजे से छप्पन भोग का कार्यक्रम व प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात सुंदरकांड पाठ किया गया। इस मौके पर समस्त ग्रामवासी व आस पास गावों के श्रद्धालु उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें