चेनस्नैचर्स की शहर में फिर दस्तक, घर के बाहर टहलती महिला से की लूट, पुलिस नहीं पकड़ पा रही है गैंग, महिलाओं में दहशत
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में आतंक का पर्याय बन चुके चेनस्नैचर्स गिरोह ने कुछ दिन के बाद एक बार फिर यहां दस्तक देकर घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देकर हर बार की तरह इस बार भी ये बदमाश फरार हो गये। इस बार लुटेरों की संख्या तीन थी, जबकि इससे पहले शहर में आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके, इन बदमाशों की संख्या दो ही थी। वारदात शहर के आरके कॉलोनी में हुई, जिसकी रिपोर्ट सुभाषनगर पुलिस ने दर्ज की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें