चेनस्नैचर्स की शहर में फिर दस्तक, घर के बाहर टहलती महिला से की लूट, पुलिस नहीं पकड़ पा रही है गैंग, महिलाओं में दहशत

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में आतंक का पर्याय बन चुके चेनस्नैचर्स गिरोह ने कुछ दिन के बाद एक बार फिर यहां दस्तक देकर घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देकर हर बार की तरह इस बार भी ये बदमाश फरार हो गये। इस बार लुटेरों की संख्या तीन थी, जबकि इससे पहले शहर में आधा दर्जन  वारदातों को अंजाम दे चुके, इन बदमाशों की संख्या दो ही थी। वारदात शहर के आरके कॉलोनी में हुई, जिसकी रिपोर्ट सुभाषनगर पुलिस ने दर्ज की है। 
जानकारी के अनुसार, बी-147 आरके कॉलोनी निवासी आशीष 23 पुत्र नरेंद्र बागरेचा ने लूट की रिपोर्ट सुभाषनगर थाने में दी। आशीष की ओर से पुलिस को दी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि शाम 6 बजे के आसपास, उसकी दादी राज बाई बागरेचा घर के बाहर टहल रही थी। इसी दौरान तीन बदमाश बाइक से वहां आये। इन बदमाशों ने राज बाई के गले से एक से सवा तोला वजनी सोने की चेन छीन ली और भाग छूटे। आशीष का कहना है कि अगर बदमाश सामने आये तो उसकी दादी पहचान सकती है। साथ ही आशीष का यह भी कहना है कि अगर उनके पड़ौसी के घर लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज चेक की जाये तो बदमाशों के फुटेज मिल सकते हैं। सुभाष नगर पुलिस ने आशीष बागरेचा की रिपोर्ट पर  जुर्म धारा 393 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। इसकी पुलिस जांच कर रही है। उधर, लगातार वारदातों को लेकर महिलाओं में दहशत का माहौल है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा