बनेड़ा पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पांच गिरफ्तार

 


बनेड़ा ( केके भण्डारी )

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बनेड़ा पुलिस द्वारा 5 जनों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । बनेड़ा थानाधिकारी राजेंद्र ताडा ने प्रेस वार्ता में बताया कि बनेड़ा थाना क्षेत्र के सालरिया ग्राम पंचायत के श्रीजी खेड़ा गांव में अगस्त महीने में चोरों द्वारा उत्पात मचाते हुए दो-तीन घरों में चोरी की थी । जिसमें तीसरे घर में देर रात्रि को चोर घुसे, इस दौरान घर में बाप- बेटी सो रहे थे चोर सरियो- हथियारों आदि से लैस थे । चोरों ने घर में सो रही गृहस्वामी की बेटी के कमर में पहना कंदोरा (करंगती) खोल दी। इस दौरान बेटी की नींद खुल जाने से शोर मचाया। पिता लादू लाल खारोल भी नींद से जाग गए ।पिता ने चोरों से संघर्ष किया, इस दौरान चोरों ने पिता लादू लाल खारोल के सिर में सरिए से वार कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए । हमले में गंभीर घायल लादू लाल का चिकित्सालय में लगभग 5-7 दिनों तक इलाज चला और इलाज के दौरान मौत हो गई।

थाना अधिकारी ने बताया कि हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ, मामला बहुत ही पेचीदा था ।  जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एडिशनल एसपी के निर्देशन में टीम का गठन हुआ । घटना के दौरान चोरों द्वारा कोई सबूत नहीं छोड़े जाने के कारण मामला काफी पेचीदा था।

मुखबिर और साइबर टीम के सतत प्रयास द्वारा टीम की मेहनत रंग लाई। इस दौरान सूचना मिली की एक जना मांडल में कोई कार्यक्रम में उपस्थित है जो इस मामले से संबंधित हो सकता हैं । जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए गहन छानबीन की । पड़ताल के बाद दो युवक मांडल के और तीन युवक चित्तौड़गढ़ के कुल पांच जनों प्रकाश कंजर, अनिल कंजर निवासी- मांडल, राकेश कंजर, नारायण कंजर, चिया उर्फ पप्पू कंजर, निवासी भदेसर, चित्तौडगढ, हाल निवासी- मेवदा कंजर कालोनी, कपासन थाना क्षेत्र को हत्या और लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया, जिन्हें बापर्दा रखा गया। इन्होंने अपना जुर्म कबूला । गिरफ्तार किए गए युवक खूंखार और अपराधी किस्म के हैं जिन पर पहले भी लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं ।

 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा