कार्तिक पूर्णिमा पर रामधाम गौशाला में गायों को खिलाई लापसी
भीलवाड़ा । प्रचारभूमिं तु कृत्वा प्राप्नोति मानवः, अश्वमेधस्य यज्ञस्य फलं प्राप्नोत्यसंशयम्। अर्थात शास्त्रों में गायों को चारा डालने पर अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य की प्राप्ति बताया है । उससे भी अधिक पुण्य गौं भक्त नित्य प्राप्त कर रहे है । भारतीय संस्कृति गौं माता के लिए एक रोटी सदियों से निकलवाने की प्रेरणा देती रही है। आज कार्तिक पूर्णिमा के साथ में चंद्र ग्रहण में किए दान का फल अनंत गुना मिलेगा। यह बात श्री रामधाम रामायण मण्डल ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने ट्रस्ट की प्रेरणा से कार्तिक पूर्णिमा व चन्द्र ग्रहण पर दान पुण्य की परंपरा के चलते राजकुमार, दीपक एवं आशीष मानसिंहका की ओर से गायों को लापसी खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद लेने के दौरान कही । ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राकेश सिंहल ने बताया कि ट्रस्ट की प्रेरणा से ईश्वर अग्रवाल द्वारा भी गायों को लापसी खिलाई गई। ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि गायों को लापसी खिलाने के लिए सुबह गोभक्त लगातार आते रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें