शाहपुरा में देशभक्ति गीतों से त्रिमूर्ति पर बिखरी देशभक्ति रोशनी

 


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
शाहपुरा के क्रांतिकारी ठाकुर केसरी सिंह बारहठ 150 वी जयंती महोत्सव के तहत आयोजित बारहठ सप्ताह के तीसरे दिन देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीतों से त्रिमूर्ति पर बिखेरी देशभक्ति रोशनी । कार्यक्रम के शुभारंभ पर डाबला चांदा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह राणावत, आरएसएस के जिला संघचालक शंकरलाल तोषनीवाल, राजेंद्र कुमावत पनोतिया, पूर्व सरपंच अनिता कुमावत, कैलाश धाकड़, पुष्पेंद्र कोली, पार्षद चंचल बेली, कालेज व्याख्याता हंसराज सोनी, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर आयोजन समिति के सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव प्रकाश सोमानी, प्रताप सिंह बारहठ सेवा संस्थान के अध्यक्ष शंकरलाल जोशी, प्रतियोगिता के निर्णायक बालकृष्ण बीरा, कैलाश महेडू, कैलाश कोली ने त्रिमूर्ति बारहठ प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मीडिया प्रभारी परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि देशभक्ति गीत प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग में आयोजित हुई। कनिष्ठ वर्ग में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के सौम्य माहेश्वरी पुत्र बालकृष्ण मालू प्रथम, हार्दिक माहेश्वरी पुत्र बालकृष्ण मालू द्वितीय रहे। आदर्श विद्या मंदिर कोठार मोहल्ला के हितांशु के मांडेला पुत्र परमेश्वर प्रसाद कुमावत तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय की डाली कुम्हार पुत्री हीरालाल कुम्हार प्रथम, स्वामी राम चरण कन्या विद्यापीठ की सोनल धोबी पुत्री अमित धोबी द्वितीय व प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय की किरण गुर्जर पुत्री किशन लाल गुर्जर तृतीय रही। प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे प्रतिभागियों को  विक्रम मीणा एसबीआई मैनेजर व रामदेव गुर्जर देवनारायण कैटरिंग की तरफ से नगद पुरस्कार दिया गया। समस्त प्रतिभागियों को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम में धर्मराज यादव प्राध्यापक ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। रितिका मेहरा ने देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ओमप्रकाश कुमावत, ओमप्रकाश टेलर ने किया। कार्यक्रम में बसंत कुमार वैष्णव देव खेड़ा, जगदीश पारीक, राजेश सोलंकी पार्षद, धर्मेंद्र खिड़िया, महेंद्र गुर्जर, मोहन कोली, सरोज राठौर, लक्ष्मी कुमावत, श्याम गुर्जर मालवा मिष्ठान आदि उपस्थित थे।
18 नवंबर को होगा विचार प्रबोधन
विचार प्रबोधन कार्यक्रम प्रभारी परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि 18 नवंबर को नगर के प्रबुद्ध नागरिकों के लिए विचार प्रबोधन का कार्यक्रम होगा जिसमें वक्ता फतेह सिंह लोढ़ा भीलवाड़ा,  जगदीश प्रसाद शर्मा भीलवाड़ा, आरएसएस के जिला संघचालक शंकरलाल तोषनीवाल शाहपुरा होंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा