इब्राहिम के कत्ल में काम ली पिस्टल नाबालिग को बैचने वाला गंगरार का अकी उर्फ अकरम जेल से गिरफ्तार

 


  

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के बड़ला चौराहा गोलीकांड मामले में कोतवाली पुलिस ने गंगरार के अकी उर्फ अकरम को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इसी आरोपित के द्वारा नाबालिग को बैची गई पिस्टल से ही इस कांड को अंजाम दिया गया।  
कोतवाली एसएचओ मुकेश वर्मा ने  बीएचएन से कहा कि 24 नवंबर को हुसैन कॉलोनी, गली नंबर पांच  निवासी  इब्राहिम व रुकनुद्दीन खान उर्फ टोनी पर बड़ला चौराहा इलाके में बदमाशों ने फायरिंग की। गोली लगने से इब्राहिम  की मौत हो गई, जबकि टोनी घायल हो गया। पुलिस ने इस वारदात में  रघुवीर उर्फ कालू तापडिय़ा व तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध किया था। 
इनसे की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि गोली कांड को अंजाम देने में काम ली गई पिस्टल गंगरार के अकी उर्फ अकरम पुत्र निसार मोहम्मद से खरीदी थी। इसके अलावा और भी पिस्टल अकी ने बाल अपचारी को बैची। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मंगलवार को पिस्टल सप्लायर अकी उर्फ अकरम को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस अब बाल अपचारी को बैची गई पिस्टल की खरीद-फरोख्त करने वालों के बारे में पूछताछ कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज