दहेज की मांग करते हुए पत्नी से मारपीट कर घर से निकाला
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) दहेज में पैसे न मिलने पर ससुरालियों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। महिला ने आरोपित ससुरालियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है | एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव कालियास ( आमा ) निवासी सोनिया पति रतन गुर्जर का आरोप है कि उसके पति रतन व सांस जेतु दहेज की मांग को लेकर परेशान करते हैं |आरोप है कि पति व सांस दहेज में दो लाख रुपए की मांग की | दहेज की मांग पूरी न होने पर इन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया | पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर आरोपित पति सहित सांस के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है | पुलिस मामले की जांच कर रही है || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें