शाहपुरा क्षेत्र में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत वितरित की यूनिफॉर्म,शुरू किया मीठा दुग्ध
शाहपुरा (किशन वैष्णव)क्षेत्र में मुख्यमंत्री बाल गोपाल और नि:शुल्क दुग्ध वितरण योजना के तहत कक्षा एक से आठवीं तक की बालकों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण की गई तथा योजना की शुरुआत की गई साथ ही सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार मिल्क पाउडर से बना हुआ मीठा दुग्ध वितरण की योजना की शुरुआत की गई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलिया में कार्यक्रम में पीईईओ राजेश चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट,कांग्रेस नेता गोविंद भारद्वाज,महावीर कुमावत मौजूद रहे।अतिथि जाट ने बताया कि यह वसुंधरा सरकार की बहुत अच्छी योजना थी जिसे सरकार ने अंतिम वर्ष आते आते फिर से लागू करना पड़ रहा है।इसके साथ क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चार मील दौलतपुरा में।कक्षा 1 से 5 तक निशुल्क पोशाक वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई,संस्थाप्रधान शबनम बानु कायमखानी,घीसु कुमावत |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें