जिला जूनियर जूडो टीम का चयन
पुर बीएचएन। उपनगर पुर मैं राज्यस्तरीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भीलवाड़ा ऑपन जूनियर जूडो टीम का चयन जिला संघ के तत्वाधान मे श्रीराम व्यायामशाला जूडो सेंटर पुर में 4:30 बजे ट्रायल के आधार पर किया जायेगा ।जिला जूडो संघ के सचिव चेतन चोबे ने बताया की इस प्रतियोगिता में कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है तथा भाग लेने वाले खिलाड़ी की आयु- 2002 , 2003 2004, 2005, 2006 ,2007 वाले भाग लेगें । बालक वर्ग जूनियर वजन-55, 60, 66, 73, 81, 90 ,100, +100Kg बालिका वर्ग जूनियर वर्ग वजन44,48,52,57,63,70 78,+78 kgरहेगा ।इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपना 2 फोटू ,आधार कार्ड व जन्म प्रमाण -पत्र साथ में लेकर आये । राज्यस्तरीय जूनियर जूडो प्रतियोगितागुरु विशिष्ट महिपाल ग्रेवाल राजस्थान सचिव के सानिध्य में भरतपुर में होगी । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें